खेतासराय जौनपुर
बीती रात नगर के सरवरपुर वार्ड में फब्तियां कसने के विवाद में दो पक्षो में मारपीट हो गई ।
जानकारी के अनुसार सरवरपुर वार्ड में गोरख की किराने की दूकान है ।इस दूकान पर आने वालों से कुछ युवक अनावश्यक टिप्पणी कर रहे थे ।मना करने पर दोनों पक्षो में मारपीट हो गई ।
मारपीट में एक पक्ष के राजू 27 पुत्र रामऊजागिर
कप्तान 19 पुत्र रामसुंदर
धर्मेंद्र 24 पुत्र रामऊजागिर
विद्या देवी 48 पत्नी रामसुंदर
जगदीश 17 पुत्र रामसुंदर
संगीता 20 पुत्री रामसुन्दर
जबकि दूसरे पक्ष के
गोरख 42 तथा
बॉबी 19पुत्र गोरख घायल हो गए ।घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया ।पुलिस एन सी आर दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
0 Comments