*शहीद स्तम्भ के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली शपथकलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में स्थित शहीद स्तम्भ के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन तथा सत्यवीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अगस्त क्रांति के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रध्दान्जलि अर्पित की गयी साथ ही स्वतन्त्रता सेनानियों के संदेश की शपथ ली गयी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें आजादी मेरा अभिमान के स्लोगन के साथ सशपथ यह संकल्प लिया की हम सब भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से निकले लोकतंत्र,भाईचारे, समता,एकता,सामाजिक न्याय,देशप्रेम व भारत निर्माण के संदेश को जन - जन तक पहुंचाएंगे। हम सब मिलकर भारत में गणतंत्र की नींव रखने वाले दस्तावेज भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे।
उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए फैसल हसन ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव से लेकर तहसील तक करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए फैसल तवरेज ने कहा कि 11 अगस्त को सम्मान दिवस के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका अथवा उनके परिवार का सम्मान किया जाएगा।
12 अगस्त को आजादी का झरोखा आजादी की लड़ाई की फोटो प्रदर्शनी की जाएगी।
13 अगस्त को आजादी का झरोखा फोटो प्रदर्शनी आजादी की लड़ाई पर भ्रष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाना और भविष्य के साथ पोस्ट करना होगा।
14 अगस्त को झंडा ऊंचा रहे हमारा प्रतियोगिता का आयोजन सोशल मीडिया पर सेल्फी विथ तिरंगा अभियान और संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा।
15 अगस्त को ध्वजारोहण एवं प्रभातफेरी होगी।
16 से 19 अगस्त तक आजादी मेरा अभिमान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रचार होगा।
20 अगस्त भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर आजादी मेरा अभिमान का आयोजन किया जाएगा। सभी जिला फ्रंटल एवं विभागों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मजबूती के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी जौनपुर सरिता पटेल, राकेश सिंह डब्बू उत्तर प्रदेश अनुसूचित डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, सुरेंद्र बीर बिक्रम बहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, इंद्रमणि दुबे, हीरालाल पाल, आजम जैदी, डॉ प्रमोद सिंह ,श्रीमती नीलम साहू, सविता यादव एडवोकेट ,राजकुमार निषाद, हाशिम अली, धर्मेंद्र निषाद, पिंटू सिंह, आर पी गौतम, राजेश विश्वकर्मा ,बबलू गुप्ता ,आनंद सेठ सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments