Recent Tube

header ads

पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, दबंगो ने लाठी डंडे से की पिटाई, मुकदमा दर्ज।Don News Express


पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद,  दबंगो ने लाठी डंडे से की पिटाई, मुकदमा दर्ज

मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय कोतवाली के भिखारीपुर गाँव मे पेड़ काटने को लेकर दबंगो ने एक पक्ष की पिटाई कर दी। पुलिस दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
          उक्त गाँव निवासी ओमप्रकाश तिवारी मंगलवार देर साँय अपने घर के बगल स्थित एक सूखे पेड़ को काट रहे थे। इसी दौरान गाँव के ही चार पाँच की संख्या में पहुंच लाठी डंडे से उनकी पिटाई करने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल ओमप्रकाश, चंद्रप्रकाश को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां उनका इलाज किया गया जबकि चंद्र प्रकाश की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना बाबत कोतवाल दिनेश पाण्डे ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पाँच लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments