मड़ियाहूं जौनपुर लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान ही पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत की जनता की पीड़ा बढ़ा दिया है परेशानियां बढ़ गई हैं डीजल पेट्रोल की कीमत बार-बार बढ़ाकर सरकार मुनाफाखोरी कर रही है इसी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मड़ियाहूं तहसील के कांग्रेश जनों ने बढ़े हुए डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी मड़ियाहूं के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर केंद्र था प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया कांग्रेस जनों ने एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के नाम जो संबोधित था उसे नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष कुमार सिंह को सौंपा जो धरना स्थल पर आकर के ज्ञापन को लिए ज्ञापन में कांग्रेस जनों की मांग है कि डीजल और पेट्रोल का दाम सरकार तत्काल वापस ले किसान और आम जनता मैं क्षमता नहीं है कि और अधिक भार का सहन कर सकें यूपीए सरकार में डीजल और पेट्रोल का मूल्य इतना नहीं था जबकि वर्तमान समय में कच्चे तेल का मूल्य कम है केंद्र और प्रदेश सरकार अधिभार लगाकर जनता से मुनाफा कमा रही है जो आम जनता और किसानों के हित के विपरीत है बड़े हुए डीजल और पेट्रोल के मूल्य को सरकार जनहित में वापस ले यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस जन इसके लिए सदैव संघर्ष करते रहेंगे एक तरफ जनता तो कोविड-19 से परेशान है चारों ओर कई महीनों से अजीबोगरीब वातावरण है वहीं पर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य बढ़ाकर जनता के सामने नई नई परेशानियां खड़ी कर दी है ज्ञापन देने वालों में धरना प्रदर्शन करने वालों में बाबा यादव डॉक्टर आरसी पांडे संतोष मिश्र महेंद्र बेन बंसी मदन मिश्रा विनय तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष मड़ियाहूं विजय बहादुर शशांक तिवारी सभापति भारती सुनील पटेल सतीश पटेल अशोक दुबे इम्तियाज अहमद तालुकदार दुबे सहित अनेक कांग्रेश जन के लोग थे
0 Comments