Recent Tube

header ads

छेड़छाड़ का फर्जी आरोप लगा, रोड जाम करने वाली युवती निकली झूठी "फौजी के घर के सीसीटीवी से हुआ खुलासा,पुरानी रंजिश मे किया यह सब नाटक।Don News Express

छेड़छाड़ का फर्जी आरोप लगा, रोड जाम करने वाली युवती निकली झूठी

फौजी के घर के सीसीटीवी से हुआ खुलासा,पुरानी रंजिश मे किया यह सब नाटक।

पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो,जो दोषी हो उस्के खिलाफ हो कारवाई- रिटायर्ड फौजी


जौनपुर : थाना सरायख़्वाजा निवासी
राम सूरत यादव, रिटायर्ड जल सेना, के ऊपर उनके ही गाँव की एक युवती ने छेड़छाड़ का फर्जी आरोप लगा कर  रोड जाम कर दिया था, जब इस मामले की पडताल की गई तो फौजी के घर के सीसीटीवी से हुआ खुलासा,पुरानी रंजिश मे  युवती ने किया यह सब नाटक,जबकी पूर्व मे भी यह लोग फौजी के घर पर कर चुके है पथराव व तोड़फोड़ जिसका मुकदमा भी थाना सरायख्वाजा मे पंजीकृत है।
रिटायर्ड फौजी से बात करने पर उन्होने मीडिया को बताया की  मंगलवार की शाम मेरे घर पर मेरे  पौत्र का जन्मदिन था जिसका हमलोगो ने आयोजन किया था, वहां  पर क़रीब 200 ग्रामवासी थे और मैं पूरे समय उनके ख़ातिरदारी में लगा था, अचानक हमारे विपक्षी गण सुरेंद्र यादव सह परिवार जिसमें उसकी दो बेटियाँ गाली गलौज देने लगी और मैंने सब को शांत कराया क्यूँ की मैं अकेला ही रहता हूँ, तभी सुरेंद्र यादव के परिवार वाले अचानक सड़क जाम कर दिए और मुझ पर छेड़खानी का झूँठे आरोप लगाने लगे जब की मेरे यहाँ कार्यक्रम चल रहा था और मैं पने घर पर ही मेहमान नवाज़ी में व्यस्त था, सारा घटना क्रम CCTV फ़ुटेज में क़ैद है जिसमे साफ दिख रहा है की  मै सिर्फ़ अपने घर पर ही था, 21-06-2022 को सुरेंद्र इत्यादी ने मेरे घर पर पथराव किया था जिसकी FIR भी दर्ज है, अब मैं और क्या कार्यवाही करूँ, मेरे ऊपर लगातार झूँठे इल्जाम  लगाए जा रहे है पूरानी दुश्मनी को लेकर, सुरेंद्र की बेटी ने दो बार और छेड़खानी का मुक़दमा दर्ज करवाया है मेरे परिवार के बच्चों पर ।
जबकी कल शाम को पुलिस भी आयी लेकिन हमारे यह कार्यक्रम देख कर वो लोग चले गए क्यूँ की उनको सच्चाई का पता चल गया, और मेरे यहाँ पर क़रीब 200 लोग थे  मेरा जिला प्रशासन व ई निवेदन है की पूरी घटना की निष्पक्ष जाँच कराई जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ न्यायसंगत कार्यवाही हो।

Post a Comment

0 Comments