Recent Tube

header ads

लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने किया गरीबो में भोजन वितरण।Don News Express

*लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने किया भोजन वितरण*
*लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने पितृ विसर्जन के अवसर पर शहर के शाही पुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली, शकरमंदी, भंडारी और सिपाह तिराहे पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया l लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष लायन देवेश गुप्ता ने बताया कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से 600 से अधिक पैकेट विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया l क्लब के चार्टर अध्यक्ष रहे डॉ. जी. सी. सिंह ने कहा कि क्लब में अपने विशेष दिनों को जरूरतमंद लोगों की सेवा कर मनाने की परम्परा रही है l इस अवसर पर कुँवर दास सेवाश्रम की निदेशक ला. डॉ.शकुंतला यादव ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l वरिष्ठ पत्रकार ला.अनिल पांडे, डॉ.राजेश मौर्य, ला.मनीष गुप्ता, ला. अशोक गुप्ता, ला. अनिल अग्रहरि, ला.संतोष साहू, ला.डॉ.प्रियंका, ला. धीरज साहू, ला. सुधा मौर्य, ला.मिथिलेश, ला.अजय, ला. नवीन, ला.डॉ.सुलोचना सिंह, ला.सुधीर साहू, ला.संजय साहू, ला.गणेश, ला.सीमा सिंह ला.अरविंद बैंकर आदि कई सदस्यों ने सहयोग किया l अंत मे सिपाह में कार्यक्रम का समापन करते हुए संयोजक ला. धनंजय पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया l* 

Post a Comment

0 Comments