Recent Tube

header ads

जौनपुर:तीन बच्चों के साथ महिला कुएं में कूूदी, बच्चों की मौत।Don News Express

तीन बच्चों  के साथ महिला कुएं में कूूदी, बच्चों की मौत
महिला को ग्रामीणों ने सकुशल निकाला बाहर
परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति खराब
मीरगंज जौनपुर  स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित अगहुआ गांव में मायके आई महिला ने रविवार की शाम 7 बजे के करीब अपने 3 अबोध बच्चों के साथ कुंए में कूद गई।जिससे उसके 9 माह के जुड़वे दोनों बेटों का शव ग्रामीण बाहर निकाल कर 4 वर्ष की बेटी को कुएं में तलाश रहे हैं।महिला को ग्रामीणों ने कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र के अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा का विवाह 5 वर्ष पूर्व सिकरारा थाना क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ के सतीश प्रजापति के साथ हुआ था।अंतिमा 17 जनवरी को अपने बच्चों के साथ मायके आयी हुई थी।उसका पति सतीश मुम्बई रहता है।रविवार की शाम साढ़े 6 बजे अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से दक्षिण दिशा में एकांत में  स्थित कुएं के पास गई। पहले उसने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक कर 4 वर्ष की बेटी श्रेया को लेकर कुंए में कूद गई।कुछ दूर पर ही कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वे दौड़ पड़े।शोर सुनकर भारी संख्या में परिजनों समेत अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। परिजनों ने महिला की मानसिक स्थिति खराब बताई है।कहा कि ससुराली जनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments