Recent Tube

header ads

गजल संग्रह ‘फुरकत’ का हुआ विमोचन।Don News Express

गजल संग्रह ‘फुरकत’ का हुआ विमोचन
शहर के एक होटल में आयोजित हुआ समारोह
जौनपुर। कवयित्री विभा तिवारी की पुस्तक गजल संग्रह ‘फुरकत’ का विमोचन शनिवार की शाम शहर के एक होटल में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर इबरत मछलीशहरी ने और मुख्य अतिथि बीएचयू वाराणसी के प्रोफेसर व लोक सेवा आयोग प्रयागराज प्रो.आरएन त्रिपाठी रहे। 
समारोह का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राम प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि प्रो.आरएन त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी नारी विशेष परिस्थियों से गुजरती है। इसके साथ अगर वह रचनाधर्मी हो तो नि:संदेह स्तुत्य है। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी पर साहित्य की देवी को साहित्य सौंपा जा रहा है, यह हर्ष का विषय है। पुस्तक ऐसा अस्त्र है जिससे युद्ध जाती जा सकता है और घाव भी नहीं होता। कार्यक्रम को लोकपाल वाराणसी ओपी चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया। आयोजित मुशायरा का शुभारम्भ गीतकार आलोक द्विवेदी ने सरस्वती वंदना से किया।मारकण्डेय मिश्र,अखिलेश्वर शुक्ला, प्रो.पीसी विश्वकर्मा, व्यंग्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर, गिरीश श्रीवास्तव, शोहरत जौनपुरी,अमृत प्रकाश सर ,शमीम गाजीपुरी, जावेद सुल्तानपुरी, नसीमा निशा, महेंद्र तिवारी अलंकार,संजय सिंह सागर, रामजीत मिश्र, पीसी भारती शिव प्रकाश साहित्यअन्य ने भाग लिया। सभी का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, संचालन अहमद अयाज़ जलालपुरी व डा.अजय विक्रम सिंह तथा आभार ज्ञापन पुस्तक की रचयिता विभा तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments