वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का फूल-मालाओं से लादकर हुआ जोरदार स्वागत।
गाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार और सहारा न्यूज़ नेटवर्क के सीईओ/एडिटर इन चीफ श्री उपेंद्र राय का अपने गांव जाते समय शेरपुर खुर्द के वरिष्ठजनों और भारी संख्या में महिलाओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।उनका स्वागत शेरपुर खुर्द के हनुमान मंदिर पर हुआ, तत्पश्चात उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया और लोगों का आभार व्यक्त किया।सहारा मीडिया के सीईओ श्री उपेंद्र राय अपनी माता स्व.राधिका देवी की पंचम पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे है। श्री राय के पैतृक गांव शेरपुर कला में 7 जनवरी को उनकी माता स्व.राधिका देवी की पंचम पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल होंगे और स्व.राधिका देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें।इस मौके पर प्रमुख रूप से विनोद बाबा, विनीत राय, डब्लू राय, मुन्ना, हरिओम यादव, अंशुल राय, विकास राय मास्टर, चितरंजन उपाध्याय, संजय भारती, राजेंद्र भारती, केके राय, मीनाक्षी देवी, जनक दुलारी यादव, बंदना कुशवाहा, उर्मिला यादव, प्रमिला देवी, मुनिया देवी, सुमन तिवारी, तेतरी देवी, इंदु देवी आदि ग्रामीणों और वरिष्ठजनों सहित भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
0 Comments