Recent Tube

header ads

डीएम मनीष कुमार के पिता का निधन, श्रद्धांजलि देने वाला का तांता।Don News Express

डीएम के पिता को श्रध्दाजंलि देने के लिए उमड़े अधिकारी, कर्मचारी

। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिता व राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद कुशीनगर के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद वर्मा का आज लम्बी विमारी के चलते वाराणसी के एक अस्पताल में निधन हो गया। डीएम के पिता के मौत की खबर मिलते ही अधिकारियों, कर्मचारियों अधिवक्ताओं, शिक्षको समेत आम जनमानस में शोक की लहर दौड़ पड़ी। भारी संख्या में लोग डीएम के बंगले पर पहुंचकर मोहन प्रसाद को श्रध्दाजंलि दिया। करीब दो बजे डीएम पूरे परिवार के साथ पिता के शव को लेकर अपने गृह जनपद कुशीनगर रवाना हो गये। अंतिम संस्कार रविवार को दिन में किया जायेगा। 

मूल रूप से कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे के निवासी मोहन प्रसाद वर्मा कलेक्टेªट के कर्मचारी थे। वे अपने कार्यकाल में लम्बे समय तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिसद के अध्यक्ष भी रहे। उनके बड़े पुत्र  अमित कुमार वर्मा है वे पडरौना में सोनी चांदी के व्यापारी है। दूसरे नम्बर के पुत्र मनीष कुमार वर्मा आइएएस अधिकारी है वर्तमान में जिले के डीएम है।  तीसरे पुत्र आशुतोष  कुमार वर्मा "मोनू "आईटी इंजीनियर है वे मौजूदा समय में एक निजी कम्पनी में कार्य कर रहे है। 

Post a Comment

0 Comments