लग्जरी गाड़ियों का शौक हर किसी को होता है। बात राजनेताओं की करें तो कई ऐसे नाम हैं जो लैम्बॉर्गिनी से लेकर रोल्स रॉयस दैसी गाड़ियों के मालिक हैं। ना सिर्फ लग्जरी गाड़ियां बल्कि कुछ नेता वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं। आइए डालते हैं यूपी के कुछ बाहुबली नेताओं और उनकी कार के नंबर राजा भैया की गाड़ियों के नंबर 0001और 0072 हैं। राजा भैया के काफिले में ज्यादातर गाड़ियां इसी नंबर की दिखती हैं। जौनपुर के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह विधायक और सांसद रह चुके हैं। उनके पास कई गाड़ियों का कलेक्शन है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ज्यादातर गाड़ियों का नंबर 9777 है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी बाहुबली नेताओं में शामिल हैं। उनकी ज्यादातर गाड़ियों के नंबर 9000 हैं।चंदौली के सैय्यद राजा से विधायक और डॉन बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह भी राजा भैया की ही तरह 0001 नंबर वाली कारों से ही चलते हैं।फैज़ाबाद के गोसाईगंज से विधायक रहे बाहुबली अभय सिंह की गाड़ियों का नंबर 7273 है।जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गाड़ियों के नंबर 0786 और 007 हैं।पूर्व सांसद और जेल में बंद चल रहे अतीक अहमद भी मुख्तार अंसारी की ही तरह 0786 नंबर की कारों के मालिक हैं।
0 Comments