गाजीपुर। जिले के भांवरकोल विकासखण्ड के शेरपुर कला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय की माता राधिका देवी की पंचम पुण्यतिथि शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी। सर्वप्रथम माता राधिका देवी के पुण्यतिथि पर उनके तैल्य चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर दिवंगत राधिका देवी एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं कर्मठ समाजसेवी बताते हुए वक्ताओं ने उनके बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी। वरिष्ट पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा कि माँ त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है। वह अपने बच्चे की कुशलता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तत्पर रहती है। एक आदर्श माँ के सारे गुणों का समावेश था उनमें। उन्होंने सदैव गरीब, असहायों की भलाई के लिए कार्य किया। माँ का प्रेम निःस्वार्थ होता है। पुत्रों की सेवा करते हुए वह कभी नहीं सोचती कि उसके उपकारों का प्रतिफल मिलेगा। धरती पर भगवान का दूसरा रूप मां होती है। माताजी हमेशा से गरीब लोगों की मदद करना चाहती थी। उनका हमें छोड़कर जाना एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है।
0 Comments