जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रखने वाले भाजपा नेता डॉ अभयजीत मिश्र भी टिकट पाने वाले प्रत्याशियों की कतार में है। श्री मिश्र उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ बदलापुर विधानसभा में मेढा गांव के निवासी हैं। तीन तीन विषयों से स्नातकोत्तर अभयजीत मिश्र एलएलबी, बीएड और पीएचडी हैं। उच्च शिक्षा की दृष्टिकोण से पूर्वांचल के किसी भी विधानसभा का कोई भी प्रत्याशी शायद ही इतना पढ़ा लिखा हो। डॉ अभयजीत मिश्र, बदलापुर विधानसभा में एवम कानपुर में 10 शैक्षणिक संस्थान तथा प्रशिक्षण संस्थान का संचालन करते हैं। देखा जाए तो बदलापुर विधानसभा की जनता के लिए डॉ मिश्र सबसे अधिक शिक्षित, सबसे अधिक विनम्र, सबसे अधिक क्रियाशील और सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय जनता पार्टी इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को ही टिकट देकर बदलापुर की प्रबुद्ध जनता को बताना चाहेगी कि बदलापुर विधानसभा में भाजपा का कोई योग्य प्रत्याशी नहीं है। पिछली बार मोदी लहर थी। परंतु इस बार सरकार द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ प्रत्याशियों के व्यक्तिगत क्षमताओं और लोकप्रियता पर वोट मिलना तय हैं। बदलापुर विधानसभा में भाजपा को ब्राह्मणों के अलावा अन्य किसी जाति के प्रत्याशी को टिकट देना ,अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है । देखना है कि जमीनी हकीकत पर टिकट देने का भरोसा देने वाली भारतीय जनता पार्टी, इस बार बदलापुर विधानसभा से किसे अपना प्रत्याशी बनाती है। भाजपा को पूर्व विधायक बाबा दुबे की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता तथा जनसंपर्क को विशेष ध्यान रखना होगा।
0 Comments