शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से मिला पंजतनी कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
अध्यक्ष अली जै़दी से जिले के वक्फ संपत्तियों पर हुई चर्चा
जौनपुर। शिया पंजतनी कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के नेतृत्व में उ.प्र. शिया वक्फ बोर्ड के नव निर्वाचित अध्यक्ष अली जै़दी से प्रतिनिधि मंडल मिलकर जिले में शिया वक्फ संपत्ति व अन्य मामलों के विषय में चर्चा की। इस दौरान अली जैदी ने कहा कि जल्द ही प्रत्येक जिले में वक्फ संपत्तियों पर कब्जा सहित अन्य भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिया समुदाय के सहयोग से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है और उनकी पहली प्राथमिकता वक्फ संपत्तियों को बचाना व भ्रष्टाचार को खत्म करना है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने जिले में वक्फ संपत्तियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी समस्या व शिकायत का निस्तारण करने के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेगंे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहाल अहमद, कैफी रिजवी, आरिफ अब्बास एडवोके ट, तौकीर हसन व सोनू मौजूद थे।
0 Comments