सपा नेता रतनसेन सिंह की माता का निधन, नेता प्रतिपक्ष समेत की दिग्गज नेताओं की शोकसंवेदना प्रकट
जौनपुर। समाजवादी पार्टी बरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रतनसेन सिंह की 72 वर्षीय माता माधुरी सिंह का बुधवार को निधन हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही सपा नेताओं कार्यकर्ताओं समेत समाज के हर वर्ग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। रतनसेन सिंह मड़ियाहूं तहसील के दमोदरा गांव के निवासी है। उनके पैतृक आवास पर शोकसंवदना प्रकट करने वालो का ताता लग गया है।
इस दुखद घड़ी में नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने मृत आत्मा की शांति व दुख की घड़ी में परिवार को ताकत प्रदान करके के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। उधर जिले से लेकर प्रदेश तक नेता रतनसेन सिंह के घर पहुंचकर अपनी शोकसंवेदना प्रकट कर रहे है।
0 Comments