Recent Tube

header ads

17 नवम्बर से वाराणसी लखनऊ के बीच चलेगी शटल ट्रेन:DRM ।Don News Express

17 नवम्बर से वाराणसी लखनऊ के बीच चलेगी शटल ट्रेन, पटरी पर अब नहीं दौड़ेगी वरूणा एक्सप्रेस - डीआरएम लखनऊ


जौनपुर। रेलवे बोर्ड ने वाराणसी - लखनऊ के बीच चलने वाली बोर्ड को मुनाफा देने वाली वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन को अब पूरी तरह बन्द कर दिया है। इस आशय की जानकारी लखनऊ रेलवे के डीआरएम ने दूरभाष के जरिए दी है। वरूणा एक्सप्रेस की जगह एक बार फिर दावा किया कि 17 नवम्बर 21 से वाराणसी और लखनऊ के बीच शटल ट्रेन चलने जा रही है। जो सुपर फास्ट ट्रेन है। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह चलेगी जौनपुर सिटी रुकेगी यहां से सुल्तानपुर निहालगढ़ फिर सीधे लखनऊ स्टेशन पर नजर आयेगी। 
डीआरएम ने बताया कि शटल ट्रेन संचालन के बाबत आज ही रेलवे बोर्ड से कान्फ्रेंसिंग के जरिये योजना बनी है एक दो दिन में इसके टिकट बुकिंग आदि सभी जानकारियां नेट के जरिए देखी जा सकेगी। हलांकि इस ट्रेन का किराया वरुणा की अपेक्षा कुछ मंहगा होगा और ट्रेन में रिजर्व रेशन की बोगियां चेयरकार आदि की अधिक होने की संभावना है। 

Post a Comment

0 Comments