Recent Tube

header ads

खुशखबरी:वाराणसी-लखनऊ (वाया जौनपुर )शटल आपके लिए 17 नवंबर से तैयार। Don News Express

#खुशखबरी

वाराणसी-लखनऊ शटल आपके लिए 17 नवंबर से तैयार

वरुणा एक्सप्रेस के बदले "सुपरफास्ट शटल सेवा" के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है। वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या - 20401/20402 का शुभारंभ 17 नवंबर को किया जाएगा। यह नियमित  ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4.10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14, वातानुकुलित श्रेणी के एक और दो एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। 

वरुणा एक्सप्रेस के बदले प्रस्तावित इस ट्रेन को शारदीय नवरात्र से चलाने का प्लान था, लेकिन किन्हीं करणों से रेल प्रशासन बैकफुट पर आ गया था।

यह ट्रेन कैंट स्टेशन से सुबह छह बजे ट्रेन खुलेगी और जौनपुर सुबह 6.58 बजे, सुलतानपुर सुबह 7.56 बजे, निहालगढ़ सुबह 8.38 बजे होते हुए लखनऊ 10.10 बजे पहुंच जाएगी। लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10.10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन निहालगढ़ में शाम 7.16 बजे, सुलतानपुर में 7.56 बजे और जौनपुर में रात 8.55 बजे पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments