जौनपुर: कायस्थ कल्याण समिति युवा शाखा द्वारा लोहिया पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा पर स्वर्गीय शशि मोहन अस्थाना की स्मृति में निशुल्क डायबिटीज (मधुमेह) कैम्प आयोजित किया गया । इस कैम्प मे 265 लोगों ने बीपी ,शुगर ,वजन , आक्सीजन लेबल,का जांच किया गया ।इस कैम्प का उद्घाटन पूर्व शाखा प्रबंधक LIC श्री आनंद मोहन श्रीवास्तव और समिति के संस्थापक सदस्य इंजी आर डी श्रीवास्तव ने स्वर्गीय शशि अस्थाना की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया । डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ धनंजय श्रीवास्तव ,डॉ अशोक अष्ठाना ने कैंप में आए हुए लोगों का जांच कर उचित सलाह दिया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डॉ अशोक अस्थाना ने कहा कि परहेज तथा उपयुक्त दवाइयों के साथ मधुमेह रोगी लंबे समय तक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। प्रदीप श्रीवास्तव ने कहां जीवन में खुश रहे ,व्यायाम,करें यही निदान है, आभाकाम अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा यह समस्या पूरे विश्व की है ये रोग भारत पर बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूप करते हुए कहा युवाओं में फास्ट फ्रूट तथा जंक फूड के सेवन से बढ़ते मधुमेह के रोग को वृद्धि का कारण है। इस अवसर पर प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव ऑडिटर ,डॉ इंद्रशेन श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव नगर मंडल अध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव अधिवक्ता, ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में निम्न लोग चंद्रमोहन श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव ,अरुण सिन्हा,रवि श्रीवास्तव, दयाल शरण, लालमोहन जी ,विमल स्वरूप, मनीष श्रीवास्तव ,राम मोहन अस्थाना, राजेश किशोर आलोक रंजन एडवोकेट, प्रवक्ता ऋषि आशीष श्रीवास्तव, श्रीवास्तव,आनंद अस्थाना पुष्कर श्रीवास्तव,शिवशंकर साहनी ,मयंक श्रीवास्तव, ऋषिकेश,अमीत अष्ठाना,आदि निम्न लोग उपस्थित रहे । संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने लोगों का आभार और विशेष आभार प्रयास पैथोलॉजिस्ट सेन्टर डॉ संजय श्रीवास्तव व स्टाफ का किया व संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments