Recent Tube

header ads

जनपद में पुनः खेल का माहौल पैदा किया जाएगा-डॉ. नासिर खान।Don News Express

क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत में इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे डॉ नासिर खान बढ़ाया क्रिकेटरों का हौसला

जनपद में पुनः खेल का माहौल पैदा किया जाएगा-डॉ. नासिर


जौनपुर.इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज क्रिकेट टूर्नामेंट में परिचय  प्राप्त करते हुए समाजसेवी  डॉ0 नासिर खान ने आज का मैच शाइन वर्ल्ड और जे सी एफ के बीच शुरू कराया उन्हीने कहा कि यह टूर्नामेंट सीनियर खिलाड़ियों का है जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है उन के लिए आयोजित किया गया है।इस दौरान पुराने साथियो से डॉ नासिर खान ने मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट  के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि आज नवजवानों में खेल के प्रति रुझान कम होता जा रहा है जबकि आप जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा मैच खेलने से नव जवानों में खेल की भावना जागेगी ।खेल के मैदान में जीत हार के लक्ष्य से उतरे खिलाड़ियों में एक प्रकार का जोश होता है आज हम सबको जनपद में खेल का माहौल फिर से  पैदा करना है जिससे  जिले के नवजवानों में खेल को लेकर जागरूकता पैदा होगी। आज के मैच में साइन वर्ल्ड इलेवन ने 15 ओवर में 93 रन का स्कोर  जेएसएफ क्लब के विरुद्ध रखा था जिसका मुकाबला लड़ते हुए 4 विकेट खोकर  13 ओवर में जेसीएफ क्लब ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया ।  मैन ऑफ दा मैच शम्स आलम ने 6 विजेट प्राप्त किया था  अंत मे डॉ. नासिर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया ।इस अवसर पर ,संजय यादव,विवेक यादव,शोभित मेहरोत्रा,सन्नी,महमूद,माजिद, बब्बू,मंसूर,मिंटू सिंह, दुर्गेश सिंह,बड़े भाई अनूप श्रीवास्तव  अख़लाक़, माजिद नेसार, महमूद भाई, मंसूर खान,  और भी क्रिकेट साथी मौजूद रहे, राजेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments