डॉ. संदीप पाण्डेय बने एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
जौनपुर। ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। उनके मनोनयन की जानकारी होने पर भाजपाजनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है। मैं उस पर सदैव खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करूंगा। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्र सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। बता दें कि डॉ. संदीप विभिन्न सामाजिक संगठनों के जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
0 Comments