Recent Tube

header ads

अल्पसंख्यकों के हितों कि कई योजनाएं प्रदेश सरकार चला रही है:हैदर अब्बास।Don News Express

जौनपुर खेतासराय के बारा कलां में इंटरलॉकिंग का शिलान्यास एवं जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ राज्य एव केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और गांव के विकास में सहयोग देने की बात कही खास कर अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा हुइ जिस में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वा सदस्य अल्पसंख्यक आयोग जनाब हैदर अब्बास चाँद के साथ  ब्लॉक प्रमुख सोंधी (शाहगंज)के पति अजय सिंह निवर्तमान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो. साकिब, जिला उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन ,मो फ़ैज़, पीर मोहम्मद, मो अयाज ,सहमा खान, आदिल शमसाद, मुन्ना भाई ,नज़र मेहदी, मो आकिब आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments