Recent Tube

header ads

हर वर्ग हर क्षेत्र में संस्था के सहयोग से ज़रूरतमंदो,गरीब असहाय परिवारों का इलाज शिक्षा मुफ़्त:जावेद ज़ैदी।Don News Express

ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट शिक्षा और इलाज में ग़रीबों की करेगी मदद। जावेद ज़ैदी


जौनपुर।  ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाज़ार स्थित समाज सेवी व संस्था के संस्थापक श्री सैय्यद जावेद ज़ैदी के निवास  पर संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता  की उपस्थिती में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।  जिसमें प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमे समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र में संस्था के सहयोग से ज़रूरतमंदो की सहायता देने पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें गरीब असहाय परिवारों  का इलाज शिक्षा मुफ़्त देने पर सहमति हुई। 
प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीम अब्बास रिज़वी ने सैय्यद क़मर ईमाम (शकील गाज़ीपुरी) को संस्था का प्रदेश उपाध्यक्ष, सैय्यद एहतेशाम रिज़वी को प्रदेश महासचिव,  सैय्यद काज़िम अली हसनी को संगठन मंत्री, सरवर खान को जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर, सैय्यद आसिफ़ अली जिलाध्यक्ष  फैजाबाद, सैय्यद जौहर अली जिलाध्यक्ष आज़मगढ बनाया।   अहद आग़ा को पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।  
श्री सैय्यद जावेद ज़ैदी ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ता और पदाधिकारी से संस्था को मज़बूत और  समाज मे बिना भेदभाव के हर वर्ग मे काम करने का आह्वान किया।
चेयरमैन सैय्यद सरदार नवाब,अध्यक्ष कबीर ज़ैदी, सैय्यद लाडले ज़ैदी शहबाज ज़ैदी परवेज़ ज़ैदी ने सभी आय हुए अतिथि कार्यकर्ता का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments