Recent Tube

header ads

जब बाइक पर सवार एसडीएम ने एआरटीओ दफ्तर में मारा छापा।Don News Express

*जौनपुर- एआरटीओ कार्यालय बाइक से पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,*
     *आम पब्लिक समझकर बाबू ने भेजा दलाल के पास,*
     *जांच में दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में, मचा अफरा तफरी,*

जौनपुर। भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरा एआरटीओ विभाग की कारस्तानी जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर एक लेखपाल के साथ बाइक से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने सीधे लाइसेंस पटल पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूछा तो वह कर्मचारी उन्हें आम जनता समझकर बाहर दुकानों पर बैठे दलाल के पास जाने को कहा।
      इतना सुनते ही एसडीएम का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया, उन्होंने तत्काल लाइन बाजार थाने की पुलिस को मौके पर बुलवाकर मेन गेट बंद कराकर कैम्पस में मौजूद लोगों की चेकिंग और पूछताछ शुरू कर दी। दो संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
        इस दरम्यान पूरे विभाग में हड़कम्प मच गया। दलाल डेंटल कालेज की तरफ से बाहर भाग निकले, कर्मचारी भी दुबक गए। एसडीएम ने उन्हें बाहर भेजने वाले कर्मचारी को तत्काल इस पटल से हटाने का आदेश दिया। पूरे चेकिंग के दरम्यान एआरटीओ ने अपना और अपने कर्मचारियों का दामन पाक साफ बताते हुए विभाग में व्याप्त गड़बड़ झाले का आरोप दुकानदारों और दलालो के सिर पर मढ़ दिया।

Post a Comment

0 Comments