Recent Tube

header ads

जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में जुटे शायर, पढ़े कलाम,तिघरा गांव में आल इंडिया महफिल सम्पन्न।Don News Express

जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में जुटे शायर, पढ़े कलाम
तिघरा गांव में आल इंडिया महफिल सम्पन्न

खुटहन,जौनपुर। अन्जुमन पैग़ामें हुसैनी के तत्वाधान में स्थानीय ब्लाक के ग्राम तिघरा में ऑल इंडिया महफिल जश्ने मिदहते अहलेबैत सम्पन्न हुई। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जशन में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें पूरी रात राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय शायरों ने अपने कलाम पेश किया। महफ़िल का आगाज़ शनिवार देर रात तिलावते कलाम पाक से हुआ। जिसके बाद मौलाना ज़ीशान अली आज़मी ने तकरीर किया और बताया कि अहलेबैत से मोहब्बत ईमान की निशानी है। जिसने अहलेबैत से मुहब्बत की उसके लिए अल्लाह हर मुश्किल आसान करता है। बाद में महफिल में शायरे अहलेबैत सलीम बलरामपुरी, मीसम गोपालपुरी, मारूफ़ सिरसीवी, नायाब बलियावी,आमिर फैजाबादी, मुदस्सिर जौनपुरी, शबरोज़ कानपुरी, शम्स तबरेज़, जेना जफराबादी,वक़ार सुल्तानपुरी, सज्जाद हल्लौरी, जसवंत चौधरी व अन्य शायरों ने इस महफिल में नज़रानए अक़ीदत पेश किया। संचालन अंर्तराष्ट्रीय नाज़िम किरतास करबालाई ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मो. एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिागेड,फरहत अब्बास प्रदेश सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एवं ज़ीशान हैदर शाहजियारपुर आज़मगढ़, डॉ दायम रज़ा,पूर्व सीएमओ एरा मेडिकल कालेज लखनऊ,मौलाना रज़ा अब्बास, मौलाना सैय्यद क़ासिम अब्बास,आसिफ़ रज़ा खान, पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू, फैसल हसन तबरेज़ ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस को अन्जुमन पैग़ामें हुसैनी द्वारा सम्मानित किया गया। अन्जुमन के सदर कुमैल खान, सिक्रेटरी इम्तेयाज़ खान,और महफिल के कन्वीनर हैदर भाई और खजांची ज़हीर खान उर्फ  बाबू खान ने लोगों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।  इस मौके पर मौलाना शौकत नरवारी, मौलाना हसन अकबर, आरिफ हुसैनी पत्रकार,  युवा सपा नेता रिज़वान हैदर राजा, जैन अब्बास, जैन अब्बास नायाब हसन सोनू,वकील हसन खान, शब्बीर हसन खान, सैय्यद अनवर हुसैन, शौकत अली खान, मुजाहिद हुसैन, हादी हसन, मीसम खान, रईस खान, नौशाद खान, नफीस खान, कासिद अब्बास, ज़मन अब्बास, इमरान, क़मर अली, मिन्टू, अमीर, बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments