Recent Tube

header ads

जौनपुर:अन्न महोत्सव में लाभार्थियों को बाटा गया खाद्यान्न।Don News Express


गुरुवार, 5 अगस्त 2021

अन्न महोत्सव का हुआ आयोजन,लाभार्थियों को बाटा गया खाद्यान्न।  भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद के 2092 सरकारी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। 

न्न महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत राज्य की कुछ उचित दर दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। जनपद की सभी उचित दर की दुकानों पर प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया।  "प्रधानमंत्री #गरीब कल्याण "अन्न" योजना" के अंतर्गत "जौनपुर" नगर के "रिज़वी खां" वार्ड में पात्र लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया।मुख्य अतिथि सैय्यद हसनैन क़मर दीपू ब्यूरो प्रभारी राष्ट्रीय सहारा जौनपुर ,सभासद अलमास सिद्दीकी, भाजपा नेता विमल सिंह,पूनम सिंह मौजूद थी साथ मे"शॉप" नंबर 5 के कोटेदार श्री राजेश सोनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नेदा उस्मानी, जबी उस्मानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव के द्वारा दुकान नंबर 70, मियांपुर में सजीव प्रसारण देखा। उन्होंने कहा कि ‘केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर गरीब तक पहुंचे, इस मकसद से प्रदेश सरकार ‘अन्न उत्सव’ के रूप में एक बड़ा आयोजन किया गया। इसी क्रम में अन्न महोत्सव के अवसर पर विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड बक्शा के बशारतपुर में  प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। वाजिदपुर, सुंदरनगर एवं सिकरारा के कुल्हनामऊ स्थित उचित दर की दुकानों का निरीक्षण किया गया कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को इमानदारी से राशन का वितरण करें।

Post a Comment

0 Comments