खुटहन ( जौनपुर)
थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत के मामले में शाम लगभग सात बजे आईजी बिजय सिंह मीणा मौके पर पहुंच घटना के बाद बिषय में जानकारी हासिल किया। मृतक रामचंद्र की पत्नी से घटना के बिषय में बातचीत किए। पुलिस की सिथिल कानून ब्यवस्था पर नाराजगी भी जाहिर की।
0 Comments