Recent Tube

header ads

लखनऊ में तैनात ज़फर मेंहंदी खान पूलिस सब इंस्पेक्टर हुए सेवानिवृत्त,हुआ समारोह।Don News Express


जौनपुर :पान दरीबा  निवासी  श्री ज़फर मेंहंदी खान  पूलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर   लखनऊ वायरलेस विभाग में कार्यरत रहे जिनका आज 31 जुलाई कार्य काल पूरा हुआ तो आज सेवा निवृत्तकर दिया गया।इस दौरान साथियों ने  अपने साथ रहे वर्षों  समय को  याद करते हुए किया  फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन सभी अधिकारी रहे मौजूद 
सब इंस्पेक्टर ज़फर मेहँदी ने भी सभी साथी अधिकारीयों की प्रशंसा  की और कहा सभी लोग हमेशा यादों में बसे रहेंगे।   लखनऊ कार्यालय के सभी अधिकारी ने फूल माला व अन्य उपहार देते हूऐ अच्छा जीवन गुज़रने  की शुभकामनाएं देते हूऐ दी विदाई।

Post a Comment

0 Comments