लाइनबाजार थाने में 74 भू-माफिया के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर
-पार्क व ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर प्रशासन ने दी थी नोटिस, रोक के बावजूद कर रहे थे निर्माण
मुकदमे के बाद भी आधा दर्जन से अधिक जारी रखे हैं निर्माण कार्य
"सै. हसनैन कमर "दीपू"
जौनपुर। जिले में सरकार की गाइडलाइन से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर 1600 भू माफ़िया चिन्हित किए गए । इन्हें क्रमवार नोटिस भी दी जा रही है। नोटिस पाने के बावजूद 74 भू-माफ़िया अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे-पीछे, अंदर-बाहर निर्माण कार्य रोक के बावजूद जारी रखे थे। अब इन्हें प्रशासन ने मुकदमे के दायरे में ले लिया।
मास्टर प्लान विभाग के प्रभारी रोहन यादव ने विनियमित अधिनियम की धारा 10 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्य धारा 6 के अनुसार थाना लाइन बाजार में 74 लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द एफआईआर दर्ज कराई। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि इनमें से आठ लोग ऐसे हैं जो मुकदमे के बावजू शनिवार को भी निर्माण कार्य जारी रखे रहे। जिनपर एफआईआर दर्ज हुई है वह वाजिदपुर तिराहा से जेसीज व यहां से ओलन्दगंज मार्ग पर होटल, अस्पताल, इलेक्ट्रॉनिक सामानों समेत तमाम तरह के व्यवसाय संचालित करते हैं। जिनके व्यावसायिक भवन पूर्व से ही ग्रीनलैंड, पार्क व खुला क्षेत्र जो सरकारी है। इन्हें इसी आधार पर नोटिस मिल चुकी है। निर्माण रोक के बावजूद ये कानून को धता बताकर कब्जा बढ़ाते रहे।
एफआईआर के बाद भी आधा दर्जन लोगों ने काम नहीं रोका लिहाजा प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है। कई के दुकान, मकान, शॉपिंग मॉल आदि गिराने की कवायद शुरू हो चुकी है।
इस मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व में ही बताया था कि हम शहर को सुंदर बनाए रखने के मद्देनर शासन से मिली गाइडलाइन के तहत कम्पाउंड फीस लेकर जहां राजस्व जुटाकर जौनपुर विकास प्राधिकरण स्थापना करेंगे वहीं खाली भूमि पर पिकनिक स्पॉट भी बनाएंगे। जो भी नियम कानून की अवहेलना करेगा उसके कब्जे को हटाने में देर नहीं लगेगी। मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव ने बताया कि ये अभियान जारी रहेगा, 74 लोगो के विरुद्ध मुकदमा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय व लाइन बाजार थाने में दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है अगले सप्ताह बदलापुर पड़ाव इलाके में बने भवनों व जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने वाले को नोटिस भेजी जायेगी। बैगर नक्शा पास आवास अथवा मॉल, बिल्डिंग बनाने वाले इसमें शामिल है।
0 Comments