Recent Tube

header ads

शिक्षक भर्ती घोटाला:पूर्वांचल विवि को प्रो. निर्मला मौर्य विद्वान,सुलझीं कुलपति मिलीं, लेकिन यहां के शिक्षा माफ़िया अटकाएँगे रोड़ा।Don News Express

शिक्षक भर्ती घोटाला
--------------------------
पूर्वांचल विवि को प्रो. निर्मला मौर्य विद्वान, सुलझीं कुलपति मिलीं, लेकिन यहां के शिक्षा माफ़िया अटकाएँगे रोड़ा
-----------------------------------    (कैलाशनाथ सिंह)
जौनपुर। बाँदा के कृषि विवि में एक ही जाति के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों की भर्ती उजागर होने और गोरखपुर रेंज के सिद्धार्थ विवि में ई डब्ल्यू एस के तहत यूपी के एक मंत्री के शिक्षक भाई को इस्तीफ़ा देना पड़ा, अब वह दूसरे झाम में फंस गए हैं। ये बानगी है पूर्वांचल विवि की कुलपति प्रो.निर्मला मौर्य के लिए वह ये न समझें कि इस विवि की डगर पथरीली नहीं है। यहां हर तरह के माफ़िया सरीखे शिक्षक माफ़िया भी हैं। यहां के पत्रकारिता विभाग में दो ऐसे शिक्षक भर्ती हुए हैं जिनका पत्रकारिता से कोई लेनादेना नहीं है। अलबत्ता वह दोनों जिले के पत्रकारों का टेंडर अपने नाम लेकर भर्ती करने वाले पूर्व कुलपति प्रो.राजाराम को अमूल के मक्खन में नहलाते जरूर थे। पिछले दिनों विवि के दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में जो कुछ हुआ वह शोभनीय नहीं था, इसके पीछे ऐसे ही शिक्षक माफ़िया के हाथ थे। इसके जिक्र की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि अब फिर इस विवि में 40 शिक्षकों की भर्ती को कार्य परिषद ने मंजूरी दी है, ध्यान नहीं दिया गया तो शिक्षक माफ़िया की संख्या के मामले में यह विवि प्रदेश में अव्वल होगा। क्रमशः

Post a Comment

0 Comments