माफ़िया का बदलता स्वरूप 21
---------------------------------------
-जौनपुर सिटी को सुंदर देखने और पिकनिक स्पॉट की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी।
-डीएम मनीष कुमार वर्मा करेंगे कोशिश, अब जौनपुर कबाल टाउन बनने की तरफ अग्रसर।
कैलाशनाथ सिंह
वाराणसी। जौनपुर जनपद का शहरी इलाका अब कबाल टाउन बनने की ओर अग्रसर है। कारण यहां जेडीए(जौनपुर विकास प्राधिकरण) जो बनने जा रहा है। ये तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के चलते हो रहा है। अन्यथा देश की आज़ादी से लेकर अब तक यह जनपद बी ग्रेड सिटी बनने को लालायित रहा। इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने की कोशिश डीएम मनीष कुमार वर्मा कर रहे हैं। कभी उर्दू और फ़ारसी को लेकर शिक्षा के मामले में यह जिला देश की राजधानी हुआ करता था। यहां का इत्र कन्नौज से मुकाबला करते हुए दुनिया में डंका बजा रहा था। मक्का और इमरती आज भी नाम रोशन किए हैं।
ये इतिहास बताने का मक़सद बस इतना है क्योंकि यहां दो दशक के मध्य विकास का जो खाका दिखा वह पूर्व सांसद ठाकुर कमला प्रसाद सिंह के ही कार्यकाल का रहा। चाहे सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र हो या कताई मिल जिसकी असमय मौत हो गई। उनका सपना था कि वाजिदपुर- जेसीज चौराहा के मध्य लुम्बिनी-दुद्धी बाईपास मार्ग पर झील में पिकनिक स्पॉट बने। उस सपने को साकार करने की कोशिश वर्तमान डीएम श्री वर्मा करेंगे। ऐसा उन्होंने मुझसे हुई अनौपचारिक फोन वार्ता में कहा। मुझे खुशी हुई कि फ़ाइलों में दबी सैकड़ों एकड़ सरकारी ज़मीन उन्होंने खोज निकाली बिना किसी आशक्ति, राग-द्वेष के। इसे जीजिविषा ही कहेंगे, जिन 1600 लोगों को नोटिस दी जा रही है उनमें 90 फीसदी भू-माफ़िया हैं। इन ज़मीनों पर बने अवैध भवनों को तोड़कर वह शहर को खंडहर नहीं बनाना चाहते हैं। इसके लिए कम्पाउंड फ़ीस का रास्ता निकाला है। यही कारण है कि हर क़दम फूंककर रखते हुए वह शासन से निरन्तर गाइडलाइन ले रहे हैं। राजस्व की रकम से जहां प्राधिकरण स्थापित होगा वहीं पार्कों का और सुंदरीकरण एवं झील में पिकनिक स्पॉट जैसे मोटरबोट आदि की व्यवस्था संभावित है। अवैध कब्जेदारों को निर्धारित अवधि के लिए जमीन पट्टा रहेगी जिसका सालाना शुल्क उन्हें देना रहेगा। प्राधिकरण बनने से फर्जी नक्शा पास कराने का चलन भी समाप्त हो जाएगा। क्रमशः
0 Comments