Recent Tube

header ads

जौनपुर:लायंस क्लब गोमती ने डॉक्टरों को किया सम्मानित।Don News Express

आज लायंस क्लब गोमती द्वारा नए सत्र का शुभारंभ डॉक्टर्स डे के पावन पर्व पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायंस धीरज गुप्ता जी के नेतृत्व में अपने वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लेते हुए *डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर* निम्न चिकित्सकों को सम्मानित किया गया ।जिन्होंने इस करोना काल के दौरान लोगों की सेवा करते रहे ।ऐसे में वरिष्ठ चिकित्सक CMS डा०अनिल शर्मा, डा०यूसुफ अंसारी ,डा०डीएस यादव, डा०अशोक यादव ,डा० शमीम अहमद ,डा०ओ पी पाठक ,डा० आसिफ नदीम, डा मोहम्मद चांद, को चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब गोमती द्वारा  स्मृति चिन्ह ,अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही  लायंस क्लब गोमती परिवार के वरिष्ठ डॉक्टर्स डॉ० जी.सी सिंह , डॉ० राम अवध यादव जी, डॉ० क्षितिज शर्मा, डॉ० शकुंतला यादव , डॉ० सुलोचना, डॉ० राजेश मौर्य, डॉ० रश्मि मौर्या आदि को गोमती परिवार की ओर से बधाई दिया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब गोमती के पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता जी,वरिष्ठ ला०मनीष गुप्ता जी,दिनेश श्रीवास्तव (कार्यक्रम संयोजक), संतोष साहू ,PRO सुधीर साहू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहनी , मोहम्मद तौफीक, कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments