Recent Tube

header ads

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वे जन्मदिन के अवसर पर जौनपुर नगर पालिका में समाजसेवी डॉ. नासिर खान ने केक काटकर दी मुबारकबाद ।Don News Express

*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वे जन्मदिन के अवसर पर जौनपुर नगर पालिका में समाजसेवी डॉ. नासिर खान ने केक काटकर दी मुबारकबाद ।* 


 *नगर पालिका में सभासदों द्वारा आयोजित अखिलेश के जन्मदिन कार्यक्रम में केक काट कर दी बधाई* 


 जौनपुर,01 जुलाई: आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वे जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद जौनपुर में  सभासदो द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  समाजसेवी डॉ. नासिर खान ने केक काट कर  सबको बधाई व शुभकामनाएं दी ।

डॉ. नासिर खान ने आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज एक ऐसे लोहियावादी विकास पुरुष का जन्मदिन है जिसके जीवन का लक्ष्य ही उत्तर प्रदेश का विकास है अखिलेश यादव नौजवानों, किसानों, मुसलमानों, व गरीबो मजदूरों की आवाज का नाम है अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे उन्होंने जो विकास का कार्य कराया वह आज़ादी के बाद या तो मुलायम सिंह यादव ने उसके बाद  अखिलेश यादव ने कर दिखाया ।

डॉ. नासिर ने वहाँ उपस्थित सभी सभासदों को यह अस्वाशन दिया कि सपा सरकार बनने पर नगर पालिका परिसर में एक एयरकंडीशन मीटिंग हाल व अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा जिससे यहां सभी सभासदों के मीटिंग कक्ष की व पार्किंग की समस्या खत्म  हो ।
अन्त में सभसाद श्री हसीन बबलू,शाहनवाज अहमद, सदफ हैदर,  गप्पू मौर्य, सरफराज अंसारी,कृष्णा यादव, इरशाद मंसूरी, अलमास सिद्दीकी , विकास यादव , का भी शुक्रिया अदा किया। अन्य लोगो मे माजिद नेसार, इश्तेयाक राइनी, अर्शी अब्बास, माजिद हुसैन, नजमुल रिज़वी,पवन पांडेय, अंकुर यादव, सुभाष सिंह इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments