डॉ चन्द्रेश सिंह को उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बनाया गया है।उन्होंने कहा कि यह
दायित्व प्रदान करने के लिए हम लोगों के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ.आर.जे.सिंह चौहान साहब व प्रदेश हाई पावर कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व बहुत बहुत धन्यवाद। यह सम्मान मेरा नहीं अपितु पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के उन सभी प्रबन्धकों का सम्मान है जिनका स्नेह,प्यार व सम्मान मुझे मिलता रहता है। बिना सम्मानित प्रबन्धकों के सहयोग व आशीर्वाद के कोई लड़ाई न तो लड़ी जा सकती है और न ही जीती जा सकती है। मुझ पर केंद्रीय संगठन ने जो विश्वास व्यक्त किया है उनपर मैं पूर्णरूपेण खरा उतरने का प्रयास करूँगा।कल से ही हमारे मित्रों व शुभचिंतकों ने सोसल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से मुझे जो बधाई व आशीर्वाद प्रदान किया है मैं उन सभी के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। सादर-- डॉ.चन्द्रेश सिंह, प्रबन्धक -माँ सरस्वती पीजी कॉलेज दमोदरा,जौनपुर।
0 Comments