जौनपुर। दिल्ली से आये मौलाना सैयद कल्बे रज़ा पूर्व निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज पूरे देश में जो माहौल खड़ा यिा जा रहा है उससे हम लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। जिस तरह से बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा हो या फिर मथुरा के ईदगाह का मुद्दा हो। इस पर न्यायालय की शरण में जाकर पूरे देश में बहस का एक मुद़्दा बनाया जा रहा है जो देश के हित में ठीक नहीं है। डॉ.कल्बे रज़ा ने कहा कि सियासत की रोटी सेकने वालों ने हमारे बीच में खाई पैदा करने का काम किया है वोह पूरे मुल्क के लिए ठीक नहीं है। जरूरत है ऐसे बयानो से बचने क ी जिससे हमारे देश का भाईचारा बिगड़ता हो। हम सभी को देश क ी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है जरूरत है एक जुट होकर उन फिरका परस्त ताकतों के खिलाफ लड़ने की जो हमे अलग कर देश पर राज करना चाहते हैं।
0 Comments