Recent Tube

header ads

जौनपुर:बाला यादव हत्याकाण्ड में ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज।Don News Express


जौनपुर - सभासद बाला यादव हत्याकाण्ड में जीआरपी पुलिस ने ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, उधर आज पोस्टमार्टम के बाद बाला यादव का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के रामघाट पर किया गया, मृतक बाला यादव जमीन का कारोबार करता था और गवई राजनीति में दखल करने के कारण जहां उसके कई दुश्मन बन गए थे, बाला के ऊपर हत्या व हत्या के प्रयास समेत नौ अपराधिक मुकदमें दर्ज है। 
सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात बदमाशो ने सैदनपुर गांव निवासी सभासद बाला लखंदर यादव को अज्ञात बदमाशो ने सिटी स्टेशन पर गोलियों से भुन डाला, आज राजकीय रेलवे पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव, सैदनपुर गांव के निवासी सुनील यादव और बक्शा निवासी राकेश यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।  
बाला यादव करीब दो दशक से गवई राजनीति में सक्रिय था, उसके बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ गया। दोनो कार्यो के चक्कर में उसके कई लोगो से दुश्मनी हो गयी थी, और समय समय पर मारपीट और हुई हत्याओं में बाला को मुल्ज़िम बनाया था। बाला यादव के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कुल नौ मुकदमा दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments