जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में प्रतापगढ़ से जौनपुर मार्ग पर पवांरा बाजार के पास बुधवार की सुबह ट्रक और डंपर की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे में डंपर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सीएचसी सतहरिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के बोड़ियापुर गांव निवासी मुलायम सिंह यादव(36) ट्रक चालक था। वह ट्रक पर सीमेंट लेकर जौनपुर की तरफ जा रहा था। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पवांरा बाजार के बाद विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लदे डंपर से ट्रक की टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हुए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी सतहरिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक मुलायम सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया।
डंपर चालक मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के नकिया गांव निवासी रामशरण(50) की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष सेतांशु शेखर पंकज ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
0 Comments