जौनपुर के किशन यादव की हिरासत में हुई मौत की हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए न्यायिक जांच : रामगोविंद चौधरी
जौनपुर, 14 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जौनपुर जिले के किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए और घटना में आरोपित पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए ।
समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष श्री चौधरी आज रविवार को जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव में स्थित किशन यादव के आवास पर 11 सदस्य जांच दल के साथ जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की और किशन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा अस्पष्ट आरोप है कि किशन यादव की हत्या पुलिस द्वारा की गई है । इस घटना में आरोपित सभी पुलिस जनों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए उन्होंने उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने विवेक अथवा जनता के दबाव में आरोपित पुलिस जनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है
श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है , प्रदेश में जंगलराज कायम है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश में स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में यह प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर है ।
उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस इस समय जिसको चाह रही है जब चाह रही है मार दे रही है जबकि गुंडे सड़कों पर घूम रहे हैं । उन्होंने प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और आए दिन हो रहे जघन्य अपराधों को देखते हुए मांग किया है कि प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीपापोती होती है मगर साक्षात लोगों ने देखा है कि किशन यादव के शरीर पर इतनी चोटें थी कि उसी से उसकी मौत हुई है । उन्होंने कहा कि किशन यादव के परिवार को सरकार 20 लाख रुपये मुआवजा साथ ही साथ नगर पालिका के सभासद बाला लखंदर यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता और शव जला कर लौट रहे दुर्घटना में मारे गए 7 लोगों के परिजनों को 10 - 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए ।
अंत में उन्होंने कहा कि यदि सरकार न्यायिक जांच हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश के द्वारा नहीं कराती है तो हमारी पार्टी इस हत्याकांड को विधानसभा में उठाएगी । नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पुलवामा के शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेंद्र यादव ललई , पूर्व मंत्री विधायक जगदीश सोनकर,विधायक लकी यादव ,पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा , जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव के साथ ही पूर्व विधायक श्रद्धा यादव , जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर यादव ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़म खान, राहुल त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन,राजन सभासद अलमास सिद्दीकी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments