*कृष्णा यादव मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू*
==============
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा कृष्णा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बिठाई गई मजिस्ट्रियल जांच के क्रम में आज अपर जिला अधिकारी रामप्रकाश द्वारा आज से ही जांच शुरू कर दी गई है। आज मृतक के गांव चक मिर्जापुर में जाकर परिजनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) रामप्रकाश ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि 11/ 12 फरवरी 2021 को ग्राम चक मिर्जापुर, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी पुत्र तिलकधारी यादव की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है ।उक्त घटना में मृतक/ घायल या घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कुछ साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 25 फरवरी 2021 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान /साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।
0 Comments