लायन्स क्लब जौनपुर 'गोमती' ने अर्पित किया डा.राजश्री नायर को श्रृद्धांजलि*
जौनपुर। लायन्स व लायनॆस क्लब जौनपुर गोमती की एक शोक सभा अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता की अध्यक्षता में ओलन्दगंज पे आयोजित हुई। जिसमें लायन्स क्लब मल्टीपल 321 की प्रथम महिला लायन लेडी आफ मल्टिपल डा राजश्री नायर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उक्त अवसर पे उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रधेय राजश्री जी के चित्र पे माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये और उनके प्रति आपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभी सदस्यो ने ईश्वर से यही प्रार्थना किये कि भगवान मृतक के पूण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार को इस बडी दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डा राजश्री भाभी के आकस्मिक निधन से लायन्स व चिकित्सा जगत को बहुत बडी क्षति हुई है जिसकी भरपाई आसान नहीं है। उनको याद करते हुए उन्होंने ने कहा की मैंने अपनी एक प्रिय बडी बहन जैसी दोस्त को खो दिया।
इसी क्रम मे अशोक गुप्ता ने पुराने पल को याद करते हुए पिछले बातो की चर्चा किये।
निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि डा• राज श्री भाभी बहुत ही शांत व हसमुख व्यक्तित्व की महिला थी एक रेडियोलॉजिस्ट होने के नाते जौनपुर के डाक्टरों का अभिमान थी उनकी रिपोर्टिंग पर जरा भी संदेह नहीं रहता था ऐसी डॉ राज श्री प्रोफोसन प्रति बहुत ही ईमानदार थी।
मनीष गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए बताया कि अभी उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के 25वर्ष पूरी की थी । उनका सरल भाव से सभी से मिलना सभी से उन्हे अलग करता था। उनके आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
गणेश साहू व धीरज गुप्ता ने 31 जनवरी को हुए मण्डल एवार्ड समारोह की चर्चा करते हुए कहा कि इस दुखद घटना से मन बहुत ही विचलित और अशांत हो गया है।
इस शोक सभा मे दीपक चिटकारिया, अरूणा गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, शिव कुमार,खुशबु गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, शिव शंकर साहनी,गणेश गुप्ता,धनन्जय पाठक, अजय गुप्ता, अनिल अग्रहरि, सोमेश, सविता व कार्तिकेय आदि सदस्य उपस्थित रहें।
0 Comments