Recent Tube

header ads

जौनपुर में आधुनिक तकनीकियों से लैस एक अस्पताल का निर्माण करवाएँगें:डॉ महाबली सिंह।Don News Express

जौनपुर। महाराष्ट्र के चिकित्साजगत के लोकप्रिय चेहरों में से एक डाॅ महाबली सिंह जल्द ही जौनपुर में भी आधुनिक तकनीकियों से लैस एक अस्पताल का निर्माण करवाएँगें।डाॅ सिंह के जौनपुर आगमन व जिले के लिए आधुनिक तकनीकि अस्पताल बनाने के विचार पर जौनपुर पत्रकार संघ ने तहे दिल स्वागत करते हुए डाॅ सिंह को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट स्वरूप देते हुए अभिवादन किया । श्री क्षेम ने कहा कि जनपद में कैंसर के हास्पिटल की आवश्यकता अधिक है। उन्होंने मांग किया कि अगर यहां एक अस्पताल खुल जाये तो मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर लोलार्क दुबे, दीपक सिंह, दीपक श्रीवास्तव, विनोद विश्वकर्मा, अनूप गौड़, सात्विक सिंह कौशिक, रणंजय सिंह, अंशुमान सिंह, प्रशांत सिंह, ऋ षि प्रकाश सिंह, राजेश मौर्य, गौरव सिंह मोंटी, राणा सिंह,  अभिषेक सिंह रघु, रिंकू, स्वतंत्र इत्यादि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन ऋषि प्रकाश सिंह ने किया।

इस मौके पर उपस्थित पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ” क्षेम ” व महामंत्री मधुकर तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद होकर डाॅ महाबली सिंह के इस विचार का सहृदय आभार व्यक्त किए।

इस मौके पर सात्विक सिंह कौशिक रणंजय सिंह अंशुमान सिंह प्रशांत सिंह ऋषि प्रकाश सिंह राजेश मौर्य लोलार्क दुबे गौरव सिंह मोंटी राणा सिंह राजेश श्रीवास्तव अभिषेक सिंह रघु रिंकू स्वतंत्र इत्यादि लोग रहे

Post a Comment

0 Comments