Recent Tube

header ads

नेताजी जैसे नेता की अभी देश को बहुत जरूर है:राहुल त्रिपाठी।Don News Express

आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व मे शक्ति पीठ माँ शीतला चौकीया धाम मे साथियों के साथ दर्शन कर हवनकुंड मे हवन कर नेताजी के लम्बे आयु की कामना किऐ वहीं त्रिपाठी ने कहा नेताजी जैसे नेता की अभी देश को बहुत जरूर है वे  देश के ऐसे नेता है जो सदा गरीब मजदूर नौजवान किसानों की लडाई हमेशा लडते रहे उनका जीवन का एक एक पल बहुत सुनहरा है जब भी नेता जी सरकार मे रहे सदा कमजोर की आवाज को सुना और उनके हक मे फैसला दिऐ नेता जी ही है जो जनता से वादा करते थे वे सरकार बनने पर पूरा करते थे नेताजी जब रक्षामंत्री थे तब उनका एक ऐतिहासिक फैसला आ


ज भी लोग नहीं भुलें है देश का सैनिक जब शहीद होता था तब उसकीं पार्थिव शरीर उसके घर नहीं जाती थीं लेकिन नेताजी जी ने शहीद के परिजनों का दर्द समझा और ऐतिहासिक फैसला करते हुए शहीद का पार्थिव शरीर उसके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की ऐ एक ऐसा फैसला था जिसकी चर्चा पूरे देश मे मिशाल कायम किया आज हमलोगों को अपार  खुसी है की हम लोगों आज नेताजी का 82 वा जन्मदिन मना रहे है आज नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर हम संकल्प लेते है की जो हत्या लूट बल्तकारी व किसान नौजवान बेरोजगार व्यापारी विरोधी प्रदेश सरकार चल रही हैं 2022 में हम लोग उखाड़ फेकेंगे  और अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर देश प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर भेजने का काम करेंगे यही हम सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ की तरफ से आपको गिफ्ट होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी , गुड्डू त्रिपाठी त्रिभुवन  त्रिपाठी, मयाकांन्त यादव, दीपक यादव संजय यादव, नीरज पाडेय, राजू भगत, कन्हैया यादव, बाबू राम पाडेय सुमित त्रिपाठी ,आकाश गिरी,सतीश त्रिपाठी, शितेष त्रिपाठी, बंक्का माली,अमित माली,टिटू त्रिपाठी आशीष माली आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments