आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व मे शक्ति पीठ माँ शीतला चौकीया धाम मे साथियों के साथ दर्शन कर हवनकुंड मे हवन कर नेताजी के लम्बे आयु की कामना किऐ वहीं त्रिपाठी ने कहा नेताजी जैसे नेता की अभी देश को बहुत जरूर है वे देश के ऐसे नेता है जो सदा गरीब मजदूर नौजवान किसानों की लडाई हमेशा लडते रहे उनका जीवन का एक एक पल बहुत सुनहरा है जब भी नेता जी सरकार मे रहे सदा कमजोर की आवाज को सुना और उनके हक मे फैसला दिऐ नेता जी ही है जो जनता से वादा करते थे वे सरकार बनने पर पूरा करते थे नेताजी जब रक्षामंत्री थे तब उनका एक ऐतिहासिक फैसला आ
ज भी लोग नहीं भुलें है देश का सैनिक जब शहीद होता था तब उसकीं पार्थिव शरीर उसके घर नहीं जाती थीं लेकिन नेताजी जी ने शहीद के परिजनों का दर्द समझा और ऐतिहासिक फैसला करते हुए शहीद का पार्थिव शरीर उसके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की ऐ एक ऐसा फैसला था जिसकी चर्चा पूरे देश मे मिशाल कायम किया आज हमलोगों को अपार खुसी है की हम लोगों आज नेताजी का 82 वा जन्मदिन मना रहे है आज नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर हम संकल्प लेते है की जो हत्या लूट बल्तकारी व किसान नौजवान बेरोजगार व्यापारी विरोधी प्रदेश सरकार चल रही हैं 2022 में हम लोग उखाड़ फेकेंगे और अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर देश प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर भेजने का काम करेंगे यही हम सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ की तरफ से आपको गिफ्ट होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी , गुड्डू त्रिपाठी त्रिभुवन त्रिपाठी, मयाकांन्त यादव, दीपक यादव संजय यादव, नीरज पाडेय, राजू भगत, कन्हैया यादव, बाबू राम पाडेय सुमित त्रिपाठी ,आकाश गिरी,सतीश त्रिपाठी, शितेष त्रिपाठी, बंक्का माली,अमित माली,टिटू त्रिपाठी आशीष माली आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments