समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 माह जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया रविवार को शाही किला गेट के पास लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ नासिर खान के नेतृत्व में हजारों लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व मंत्री मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले स्तर , अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजदूर, बेसहारों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा मुलायम सिंह यादव संघर्ष करते नज़र आय। उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी आज भी संघर्ष कर रही है। हम सब उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं। लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए डॉ नासिर खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य किया इसकी वजह से आज उनका नाम पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। हम सब को गर्व है कि वह आज भी लोगों को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं इस मौके पर सभासद सदफ हैदर अलमास सभासद डॉ.सज्जाद मेंहदी, जाबिर अर्शी ,मजीद तारिक सरफ़ाज़ सभासद, पवन पांडेय,
0 Comments