Recent Tube

header ads

जौनपुर:हिन्दू भगवा वाहिनी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डॉ०अंजना सिंह ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन : Don News Express

हिन्दू भगवा वाहिनी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डॉ०अंजना सिंह जी ने जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह को चाँदपुर कालोनी में रास्ता और बिजली और साफ़ सफाई न होने के लिए ज्ञापन दी जिसको तत्काल जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच का आदेश दे दिए डॉ अंजना सिंह ने चांदपुर के लोगों से मिल करके उनकी मूलभूत समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय को अवगत करवाया और उसपे जल्द से जल्द कार्य करवाने का अनुरोध किया और बताया कि भगवा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले हम अपने जनपद की मूल्य समस्याओं को शासन प्रसाशन से हर तरह से करवाते रहेंगे और भगवा हिन्दू वाहिनी को घर घर तक पहोच करके लोगों की बातों को सुनके उनसे बातें करके उनकी ज़रूरतों को हर संभव करने का प्रयास किया जाएगा 


आबिश इमाम सनी 
पूर्वी प्रभारी डॉन न्यूज़ एक्सप्रेस 
7985114801, 9125929558

Post a Comment

0 Comments