उस पर उस्ताद के सबसे छोटे बेटे नाजिम हुसैन और उनकी गोद ली हुई बेटी और प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा घोष ने अपना विरोध दर्ज कराया है। शहनाई सम्राट बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि आगामी 22 अगस्त को है। इसके पहले उनके चाहने वालों के लिए धक्के वाली खबर शहर बनारस में चर्चा का विषय बनी हुई है। उस्ताद का घर इन दिनों उनके घर के ही कुछ लोग रिकंस्ट्रक्शन के परपज़ से एक बिल्डर से तोड़वा रहे हैं। इस पर रिकंस्ट्रक्शन के नाम पर परिजनों ने उस्ताद के उस कमरे को सबसे पहले धराशाई करना शुरू कर दिया है। जिसमें वह रियास करते थे और रहते थे। उस्ताद के सबसे छोटे बेटे नाजिम हुसैन ने विरोध दर्ज कराया की अब्बा हुजूर इस कमरे में अपने आखिरी वक्त तक रहे और यही जब तक वो अलिल नहीं हुए शहनाई का रियाज किया।
आज कुछ लोग पैसों की लालच में इस कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए बिल्डर के हाथों बेच दिया है जो कि गलत है। इस संबंध में जब उस्ताद की बेटी सोमा घोष इस कमरे को बचाने के लिए वह आज ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से बात करेंगी ताकि इस कमरे को बचाया जा सके।
0 Comments