Recent Tube

header ads

मॉर्निंग वॉकर क्लब ने किया अभिनंदन।Don News Express

*मॉर्निंग वॉकर क्लब ने किया अभिनंदन*
          मॉर्निंग वॉकर क्लब के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ नियमों का संपूर्ण पालन करते हुए जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, योग सोशल सोसायटी के जिला प्रभारी सर्वेश जायसवाल और अखिल भारतीय लोक कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुं. प्रदीप सिंह 'रिंकू' का पुष्प भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया साथ में छोटी काशी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अवनींद्र तिवारी, बजरंग सेना के अध्यक्ष संदीप जायसवाल और नगर उद्योग व्यापार मंडल के सह कोषाध्यक्ष संजीव जायसवाल का भी अभिनंदन किया गया !
स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक निखिलेश सिंह ने मॉर्निंग वॉकर क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दिया और कहा कि हमारे सभी साथी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने कार्यों के द्वारा एक नया मिसाल कायम करेंगे और MWCआप सभी का सदैव सहयोग करता रहेगा, आशीष गुप्ता 'आशु' तथा शशांक सिंह 'रानू' ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए सभी साथियों को मॉर्निंग वाकर क्लब बैनर के नीचे रहते हुए नई उपलब्धियां अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और हर कार्य में MWC के प्रत्येक साथियों का सहयोग रहेगा ऐसा विश्वास दिलाया! अभिनंदन स्वागत में डॉक्टर जावेद अख्तर, राधे कृष्ण ओझा, रवि अग्रहरी, अश्विनी श्रीवास्तव, सरदार तरनजीत सिंह, मोती लाल सरदार  मनमोहन सिंह, रोसी सोनकर, जय किशन साहू 'जैकी' राजीव साहू, आलोक सेठ, संजय पाठक, रत्नेश गुप्ता, डॉ विकास रस्तोगी धर्मेंद्र सेठ, निशाकांत त्रिवेदी, सुरेंद्र मौर्य 'भग्गू' देवेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, नितिन जायसवाल उपस्थित रहे संचालन रवि मिगलानी ने तथा आभार संजय बैंकर ने व्यक्त किया!

Post a Comment

0 Comments