मीरगंज(जौनपुर)21अगस्त
स्थानीय क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव मे एक 22 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की शाम घर के अन्दर दरवाजा बंद करके फांसी पर झुल गया। जब परिवार के लोगो को शक हुआ तो पुलिस को बुलाकर जानकारी दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के मुबारक़पुर गाँव निवासी राम जी शर्मा का पुत्र विजय शर्मा 23 वर्ष मुम्बई मे रहकर कमाता था। वह तीन भाईयो मे सबसे छोटा और अविवाहित था। वह कोरोना संकट के बाद तीन माह पहले घर आया था । शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास कमरे मे जाकर बंद करके रस्सी के सहारे फांसी लगाकर झुल गया। परिवार के लोगो ने काफी बुलाया जब अंदर से कोई आवाज नही आई तो शक हुआ और दरवाजे से झांक कर देखा गया तो वह फांसी लगाकर झुल गया था। यह देख परिवार के लोग सन्न हो गये और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाने के एसआई राजेश कुमार पहुच कर वीडीओ रिकाडिग के साथ दरवाजा खोलवाया जहा उसका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। यह देख परिवार के लोगो मे कोहराम मच गया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनो के अनुसार वह कुछ दिन से खोया खोया सा रहता था।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments