Recent Tube

header ads

जौनपुर:संगठन सृजन अभियान के तहत ज़िला सचिव राजीव निषाद के आवास पर हुई बैठक :Don News Express

संगठन सृजन अभियान राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं ज़िला अध्यक्ष श्री फैसल हसन तबरेज़ के निर्देश पर आज कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव राजीव निषाद के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें विधानसभा मल्हनी उपचुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा हुई बैठक में मल्हनी  की प्रभारी श्रीमती नीलम अशोक  साहू ने कहा हमें  2 महीने में प्रत्येक न्याय पंचायत अध्यक्ष और प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को  बनाना है।
कांग्रेस के जिला सचिव राजीव निषाद ने कहा हमें सभी बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता की फौज खड़ा करना होगा तभी जाकर 2022 में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सिकरारा ब्लाक से हरखपुर के बुथ  अध्यक्ष कन्हैयालाल निषाद ने कहा कि हमारी बूथ कमेटी तैयार है इस अवसर पर जवाहर लाल निषाद जयप्रकाश निषाद भास्कर निषाद हरिश्चंद्र निषाद अनिल कुमार विकास कुमार मुलायम निषाद शेखर यादव अरविंद पाठक आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments