Recent Tube

header ads

बिजली बिल,बैंक ब्याज, रिटर्न पर फाइन,सहित कई टैक्स निरस्त किया जाए :- बनवारी लाल कंछल Don News Express

*लॉक डाउन के दौरान बिजली बिल,बैंक ब्याज, रिटर्न पर फाइन,ट्रकों बसों का बीमा परमिट,रोड टैक्स व नगर पंचायत, नगर पालिका,नगर निगम की दुकानों का किराया निरस्त किया जाए,सप्ताह में 6 दिन दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए:- बनवारी लाल कंछल*

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कोरोना महामारी में हर जिले में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
लॉक डाउन का बिजली बिल,बैंक का ब्याज, रोड टैक्स माफ किये जाये,लाइसेंस नवीनीकरण व रिटर्न्स देरी पर ब्याज व जुर्माना न लगायें, आयकर में कनाडा,ऑस्ट्रेलिया की तरह शिक्षा, स्वास्थ का खर्च सरकार दे।
श्री कंछल ने इन मांगों के अतिरिक्त आगे कहाकि मार्च से अगस्त तक 6 महीने व्यापार मंडल का प्रदेश व मेरठ कार्यलय अनवरत खुला रहे,सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष व महामंत्री समस्याओं से अवगत कराते रहे उन समस्याओं का समय समय पर निदान कराया गया।।
स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करते रहे,और सफलता अर्जित की ।
प्रदेश की तरफ से 7 ज्ञापन केंद्र सरकार व 7 ज्ञापन प्रदेश सरकार के सभी विधायकों व जिलाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय से भेजे गए।
प्रदेश सरकार ने अधिकतर समस्याओं का समाधान भी किया,वहीं पुलिस प्रसाशन की ज़्यादतियों पर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर अंकुश लगाया गया,तथा लॉक डाउन के दौरान ज़िला प्रसाशन ने भरपूर सहयोग किया।पूर्व सांसद कंछल ने कहाकि जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर पेनल्टी,ब्याज व जुर्माना माफ किया जाए।
दुकाने पूरी तरह बंद रही तो बिजली का बिल माफ किया जाए,सीसी लिमिट का ब्याज भी माफ किया जाए,लॉक डाउन के दौरान छोटी छोटी गलतियों पर पुलिस द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध लिखी गयी एफ आई आर पर फाइनल रिपोर्ट लगवाईं जाए,नवीन मंडी स्थलों में व्यापारियों पर मंडी शुल्क समाप्त किया जाए।
प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कंछल ने कहाकि प्रधानमंत्री ने आयकर दाताओ को सम्मान देने की बात कही है और कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के ज़िक्र किया है, प्रधानमंत्री जी को जानकारी होगी कि ऑस्ट्रेलिया व कनाडा में आयकर दाताओ के बेटे व बेटियों की शिक्षा व स्वास्थ पर होने वाले खर्च सरकार वहन करती है,परन्तु भारत में ऐसा नही है,उन्होंने कहाकि अगर देश मे आयकरदाताओं की संख्या बढ़ानी है तो उन्हें सम्मान व सुविधाऐ भी देनी पड़ेगी।सरकार बैंक में एफ डी पर 6 प्रतिशत ब्याज देती है और रिटर्न्स लेट होने पर 18 प्रतिशत ब्याज लेती है,हमारी मांग है कि रिटर्न्स लेट होने पर 6 प्रतिशत ब्याज लिया जाए।
सभी आयकरदाताओं का 10 लाख का बीमा कराया जाए।
प्रेसवार्ता से पूर्व प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने श्री कंछल का बुके देकर कि उपस्थित व्यापारियों ने माल्यर्पण करके स्वागत किया।
ततपश्चात संगठन की समीक्षा बैठक अयोजित हुई,बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन के विस्तारीकरण, आगामी प्रांतीय चुनाव पर चर्चा करते हुए संगठन को और गतिशील बनाये जाने के निर्देश दिए।
संचालन ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया
इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु,महामंत्री आरिफ हबीब
प्रान्तीय मंत्री शकील अहमद,ज़िला कोषाध्यक्ष उमेश चंद गुप्त,नगर कोषाध्यक्ष, स्वतंत्र साहू,नगर उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,उद्योग मंच के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह युवा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल,मनोज श्रीवास्तव डब्बू, त्रिलोचन अध्यक्ष अनुराग वर्मा व जलालपुर अध्यक्ष पवन गुप्ता उपस्थित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments