Recent Tube

header ads

जौनपुर: शहीद ज़िलाजीत यादव की अंतिम यात्रा पर जनपद वासियों ने किया प्रणाम और कि मांग :don news express

जौनपुर : सिपाह चौराहे पर पुलवामा में जनपद जौनपुर के लाल ज़िलाजीत यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जनपद अपने लाल को अंतिम विदाई के लिए जनपद के समस्त लोग राजनैतिक सामाजिक संगठन के साथ आम जनमानस सिपाह तिराहे पर उमड़ पड़े और हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ फ़िज़ाये गूंज उठी और लोगों ने कहां की शहीद के परिवार को हर तरह से मदद की जाएगी 
#6महीने पहले बने थे पुत्र के पिता शहीद ज़िलाजीत यादव नम आंखों से शहीद की अंतिम यात्रा में मौजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहां की इस सरकार में हमारे देश के जवान आए दिन शहीद हो रहे और सरकार मौन है उन्होंने मांग की है शहीद के परिवार को सरकार पेट्रोल पंप दें¡ रासमंडल के सभासद अबुजर शेख ने मांग कि है जल्द से जल्द परिवार के सदस्यों को नौकरी पेट्रोल पम दिया जाए  यदुवंश सेना के महासचिव मुकेश यादव ने मांग की है कि पेट्रोल पंप और आहिर रेजिमेंट बनाया जाए अंतिम विदाई देने वालों में प्रमुख रूप से राज कॉलेज के वरिष्ठ छात्र नेता सर्वेश यादव मेजर,आरिफ खान, मनीष यादव चांदपुर, आबिश इमाम सनी ,आशीष यादव, निखिलेश सिंह,मनीष यादव,इत्यादि ने नम आंखों से अपने जनपद के लाल की अंतिम विदाई पर पुष्पांजलि प्रणाम किया :don news express

Post a Comment

0 Comments