वरिष्ठ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट स्वर्गीय फूलचंद निषाद ग्राम सभा हरखपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दिया गया इस अवसर पर ग्राम सभा के प्रधान अरविंद पाठक ने कहां की वे सबके चहेते थे और जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता थे उस अवसर पर सर्व समाज समाज सुधार सहयोग संगठन के अध्यक्ष भास्कर निषाद संदीप पाठक बी डी सी, विजय निषाद पूर्व बी डी सी, अरविंद पाठक डॉ रमेश निषाद जयप्रकाश निषाद हृदय यादव मूलचंद निषाद हंसराज निषाद खिरोधी निषाद तेज बहादुर निषाद शेखर यादव हरिश्चंद्र कन्हैया लाल राम अशोक दयाराम अमृतलाल रमाशंकर हरीनाथ गणेश निषाद दशरथ निषाद और ओम प्रकाश निषाद विकास और समस्त ग्राम वासी कार्यक्रम का संचालन राजीव निषाद जिला सचिव कांग्रेस ने किया
0 Comments